गिरडीह, मई 3 -- भरकट्टा, प्रतिनिधि। बिरनी प्रखण्ड के खरखरी पंचायत में ग्रामीण जलापूर्ति योजना से ढाई साल से बन रहे जलमीनार का काम लटका हुआ है। इसका शिलान्यास लगभग ढाई वर्ष पहले हुआ था। संवेदक ने जमीन विवाद की बात कहकर निर्माण कार्य को बंद कर दिया है। विदित हो कि खरखरी गांव में पानी की घोर समस्या है। जिसे देखते हुए बगोदर के के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह द्वारा जलमीनार का शिलान्यास किया गया था लेकिन शिलान्यास होने के बाद से ही जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। जबकि इस ग्रामीण जलापूर्ति से खरखरी समेत केंदुआ और शाखाबारा तीन पंचायत के हजारों परिवारों को लाभ मिल सकता है। जमीन विवाद में लटक गया निर्माण कार्य ग्रामीणों को जलापूर्ति की इस योजना के लिए जलमीनार हेतु विभाग ने करमाटांड़ में जगह चयन किया है। लेकिन कुछ ...