जहानाबाद, मई 2 -- रतनी , निज संवाददाता शकूराबाद थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक दिनेश यादव बताया जाता है जिसका इलाज रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकूराबाद में कराया गया। घायल युवक ने थाने में मंजय यादव सहित चार लोगों के खिलाफ गाली गलौज मारपीट कर जान से मारने का आरोप लगाया है। थाने में दिए गए आवेदन में सूचक ने उल्लेख किया है कि घर पर मंजय यादव सहित चार लोग परंपरागत हथियार लेकर आए और गाली गलौज देने लगे। जब मना किया तब उपरोक्त लोगों ने मारपीट कर सिर फोड़ दिया। पुलिस आवेदन लेकर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...