सीतामढ़ी, मई 20 -- रीगा। थाना क्षेत्र की सिरौली द्वितीय पंचायत के हरियपुर गांव के वार्ड 10 में रविवार रात सोने के दौरान युवक एकलव्य कुमार सिंह (32) की गला दबाकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने युवक से मारपीट भी की है। मृतक के चेहरे पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं। एकलव्य मेहीलाल सिंह का पुत्र था। परिजनों के अनुसार, जमीन विवाद में उसकी हत्या की गई है। मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। सूचना पर पहुंची रीगा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की मां सुमित्रा देवी ने बताया कि एक दिन पूर्व जमीन को लेकर लोगों से विवाद हुआ था। इसको लेकर पुलिस को आवेदन भी दिया था। रविवार शाम में वह गांव में ही पूजा देखने चली गई थी। वहां से लौटने पर देखा कि उसका बेटा मरा हुआ है। उसके बेटा के गले पर रस्सी का निशान था और शर...