झांसी, जून 19 -- झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। बुधवार को गांव चुरारा मं जमीन को लेकर परिवार में ही हुए विवाद में कुछ लोगों ने युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव चुरारा निवासी मुकेश कुमार का जमीनी को लेकर परिवार में ही विवाद चल रहा है। बुधवार को वह रिक्शा से सामान लेकर अपने घर जा रहा था। तभी दौरान परिवार के ही कुछ लोग एक राय होकर आए और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। जिसका उसने विरोध किया। तभी तैश में आकर किसी ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मारपीट के बाद वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आसपास से लोग मदद को दौड़े...