लखीसराय, नवम्बर 12 -- लखीसराय। तेतरहट थाना क्षेत्र के नोनगढ़ गांव में मंगलवार को जमीन विवाद में अधेड़ के साथ मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहचान नोनगढ़ गांव निवासी प्रभु मांझी के 46 वर्षीय पुत्र चामो मांझी के रूप में हुई है। पीड़ित ने मारपीट का आप गांव के ही दबंग पर लगाते हुए इलाज के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही। इधर इलाज के दौरान पीड़ित के आंख के ऊपर पांच टांका लगाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...