खगडि़या, जनवरी 28 -- खगड़िया। जिले के चौढ़ली गांव में मंगलवार की शाम पड़ोसी से जमीन विवाद को लेकर मारपीट में दो भाई घायल हो गए। बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से पड़ोसी से समीन विवाद चल रहा था। वहीं मंगलवार को जमीन को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद परोसी ने कुदाल से दोलों भाई को मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद परिजन ने आनन-फानन में इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लया। जहां पर डॉक्टर द्वारा दोनों घायल भाई का इलाज चल रहा है। वहीं घायल की पहचान जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के चौढ़ली गांव निवासी मो. रियाज और मो. जसीम के रूप में किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...