गाजीपुर, फरवरी 14 -- जमानियां। थाना क्षेत्र के सोनहरिया गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट के मामले में पुलिस ने गुरुवार को पुलिस ने चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। पीड़ित के अनुसार 8 फरवरी को शाम 4 बजे जब वे अपने खेत में पुआल हटाने गए, तो विपक्षी वहां पहुंचे और महिलाओं को आगे कर मारपीट करने लगे। इस दौरान पीड़ित का मोबाइल भी छीन लिया गया, हालांकि बाद में लौटा दिया गया, लेकिन जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित का आरोप है कि विपक्षी अनुसूचित जाति से हैं और बार-बार एससी ⁄एससी एक्ट का दुरुपयोग कर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। इससे पहले भी उन पर एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें हाईकोर्ट से स्टे मिला हुआ है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार...