अंबेडकर नगर, नवम्बर 7 -- इंदईपुर। हंसवर थाना क्षेत्र के फिदाई गनेशपुर में लगभग एक माह पूर्व जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज, धमकी व टीन शेड क्षतिग्रस्त करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया है। जमीन विवाद में श्रवण तिवारी और रमेश विश्वकर्मा के विवाद मारपीट हुई थी। मारपीट में रमेश विश्वकर्मा की तरफ से मुकदमा दर्ज हुआ था। प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि श्रवण तिवारी की तरफ से मुकदमा दर्ज कर घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...