मऊ, जनवरी 10 -- पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र के भदसा मानोपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित अमित कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि गांव के ही दबंगों ने मिलकर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल युवक परिजनों के साथ थाने पहुंचा और प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...