अंबेडकर नगर, जनवरी 8 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के बरौना गांव में भूमि विवाद में मारपीट, गाली-गलौज और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कई नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बरौना निवासी शकुंतला पत्नी राम औतार का आरोप है कि बीते दो जनवरी को आरोपी उसकी जमीन से आम के पेड़ को काट कर ले जाने लगे। विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की गई। इस दौरान आरोपियों ने उसकी दीवार भी ढहा दी, जिससे उसे काफी नुकसान हुआ। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर राजेन्द्र प्रसाद, विपिन, सचिन, सोनू समेत अन्य नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, धमकी और तोड़फोड़ की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...