छपरा, अप्रैल 6 -- मशरक। थाना क्षेत्र के धर्मासती गंडामन गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी, जिसमें दोनों पक्ष से दो महिला सहित आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज मशरक सीएचसी में कराया गया। मिली जानकारी के मुताबिक दोनो पक्ष मे पहले से जमीन को लेकर विवाद था। एक पक्ष के द्वारा मकान निर्माण का कार्य कराया जा रहा था। जिसको रोकने को लेकर आपस में जमकर मारपीट हो गयी । घायलों मे ललन राय, संतोष यादव दोनो पिता चन्द्रमा राय, ललन राय की पत्नी मंजू देवी,और पुत्र मुन्ना यादव है. वही दूसरे पक्ष से रामनाथ राय की पत्नी रामावती देवी, और पुत्र शत्रुघ्न प्रसाद यादव, ऋषि कुमार, संजय कुमार शामिल है। सारण पुलिस फरियादियों की बात सुनेगी छपरा हमारे संवाददाता। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर फरियादियों के लिए प्रत्येक शुक्रवार को जनसमाध...