गोपालगंज, अगस्त 20 -- सिधवलिया। थाना क्षेत्र के बिशनपुर बाजार में जमीन विवाद को लेकर मंगलवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष सोमदेव झा ने बताया कि घायल मोहम्मद औरंगजेब के बयान पर गांव के रंभु साह सहित 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं दूसरी ओर घायल रंभु साह के बयान पर इसी गांव के दिलदार मियां सहित 8 लोगों को आरोपित किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...