गिरडीह, मई 25 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के बलगो में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें एक युवक समेत 11 महिला घायल हो गई। जानकारी देते हुए अनारकली ने बताया कि मेरी जमीन पर राजेन्द्र तुरी, गणपत तुरी, नुनमन तुरी वगैरह जेसीबी से मिट्टी कटवा रहा था। जिसे रोकने गए तो उनलोगों ने लाठी, डंडे एवं ईंट-पत्थर से मारपीट करना शुरू कर दिया जिससे मेरा पूरा परिवार घायल हो गया। वहीं दूसरे पक्ष से सुनैना देवी ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। घायलों की पहचान कलावती देवी(50), अनारकली देवी(40), चैंपियन देवी(30), पूनम देवी(25), अमित तुरी(19), सुनैना देवी(30), बुधनी देवी(35), कांति देवी(32), पूजा देवी(26), सावित्री देवी(30), पनवा देवी(26) के रूप में हुई है। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी डॉ पीके अग्...