अररिया, दिसम्बर 31 -- भरगामा, एक संवाददाता भरगामा थाना क्षेत्र के सिरसिया कला वार्ड संख्या आठ में जमीन विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। पंचायत निवासी खेलानंद पंडित की पत्नी रंजू देवी ने भरगामा थाना में आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि वे लोग काफी गरीब परिवार से आते हैं और बिहार सरकार के खास खाते की जमीन में वर्षों से उनलोगों का घर मकान बना हुआ है। इस जमीन का उनके नाम से बंदोबस्ती के लिए अंचल कार्यालय भरगामा से अग्रेतर कार्यवाही की जा चुकी है। प्रश्नगत भूमि से बेदखल करने के नियत से उनके पड़ोसी अखिलेश पंडित, मुकेश पंडित, रुपेश पंडित, बिहारी पंडित, धौवा देवी, मुलुर देवी, कल्पना देवी सभी सिरसिया काला वार्ड संख्या आठ निवासी पिछले तीन वर्षों से प्रताड़ित करते आ रहे हैं। मामले को लेकर उनके द्वारा 11 दिसंबर...