बक्सर, मई 21 -- पेज तीन के लिए ---- प्राथमिकी कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के अरियांव गांव में जमीन बंटवारे को लेकर उपजे विवाद में दो पट्टीदारों के जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष का एक व्यक्ति जख्मी हो गया। घटना बीते शनिवार रात की है, लेकिन प्राथमिकी दो दिन बाद दर्ज करायी गई। जानकारी के अनुसार अरियांव गांव निवासी मृत्युंजय सिंह और सुरेन्द्र सिंह के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है कि विवादित जमीन पर उपजी फसल को बंटवारे के लिए पड़ोस के दरवाजे पर रखी गई थी। तभी, 17 मई की रात को आरोपित सुरेन्द्र सिंह और उसका बेटा रवि सिंह मौका पाकर बंटवारे के लिए रखी फसल को जबरन उठा ले गए। जब मृत्युंजय सिंह के परिजनों को मालूम चला तो उनका बेटा दीपक सिंह पूछताछ करने के लिए आरोपितों के दरवाजे पर गया, लेकिन सुरेन्द्र सिंह और उसका ...