कोडरमा, मई 26 -- सतगावां। कोडरमा जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के ग्राम पूतोडीह तीनघरवा के समीप रविवार को जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट में दो महिलाएं घायल हो गईं। घायलों में एक पक्ष से घायल प्रियंका कुमारी, उम्र 24 वर्ष, पति राहुल कुमार तथा दूसरे पक्ष से देवंती देवी, 55 वर्ष, पति विपुल कुमार शामिल हैं। बताया जाता है कि रविवार को हुई मारपीट की घटना के बाद दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उपचार के बाद कोडरमा रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...