गिरडीह, सितम्बर 21 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार थाना क्षेत्र के परसन ओपी के सियारी में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष का एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह दस बजे सियारी में चल रहे जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष के हरि महतो का 75 वर्षीय पुत्र धनी महतो बुरी तरह घायल हो गया। घटना रविवार दस बजे दिन की है। इस बाबत घायल की बहू उर्मिला देवी ने बताया कि मेरे ससुर रविवार सुबह कहीं गए हुए थे और वे दस बजे अपने घर के पीछे की तरफ से आ रहे थे। तभी पहले से घात लगाए जागो महतो,भागी महतो, लाक्षो महतो, रामचंद्र यादव, कैलाश यादव, सुबो यादव, पवन यादव, ओम प्रकाश यादव, संदीप यादव, वरुण यादव, छोटी यादव, सोनिया देवी, प्रीति देवी, प्रमिला देवी, भकुरी देवी आदि लोगों ने लाठी-डंडे, रड, कुल्हाड़ी आदि से वार कर घायल क...