पूर्णिया, मई 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कदगामा गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट में एक पक्ष से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीनगर में भर्ती कराया गया। घायल की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। इस संबंध में एक पक्ष की ओर से बीबी गुलशन आरा ने थाना में आवेदन देकर आधा दर्जन लोगों को आरोपी बनाया है। इस संबंध में गुलशन आरा ने बताया कि बुधवार दोपहर को अपने खेत गई थी। इस दौरान मैराज अहमद गौसी अपने साथ आधा दर्जन लोगों के साथ जमीन पर जाने से रोक दिया। गाली गलौज कर जबरन मारपीट करने लगा। पति नुर हसन को मामूम होने पर बचाने के लिए आया। पति नुर हसन के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट में गंभीर रूप से घायल नुर हसन को प्राथमिक स्वास्थ...