मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 3 -- गायघाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के जारंग टेकुना में बुधवार को जमीन विवाद में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। इसमें दोनों ओर से एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। जख्मी विंदेश्वर राय (70), अभिषेक कुमार (24), बिल्टुनिया देवी (32), अनुपम देवी (55), खुशबू कुमारी (17), महेंद्र राय (65), रामचंद्र राय (66), रविनय कुमार (16), रितेश कुमार (23), अशोक कुमार (15) को सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एनजी रब्बानी ने बताया कि जख्मी तीन लोगों को एसकेएमसीएच रेफर किया गया है। ग्रामीण मुकेश कुमार ने बताया कि हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। थानेदार सरुण कुमार मंडल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...