बगहा, जून 19 -- मैनाटाड़। इनरवा थाना क्षेत्र के इनरवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में बुधवार को भिड़ गये। इसमें सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में बाबर अली, खलिकुज्जमा आजम और इशू मियां, आजाद आलम, ननक मियां, ऐनूल हसन एवं सनोज आलम शामिल है । सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटाड़ में इलाज किया जा रहा है। इनरवा थानाध्यक्ष जय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। हाल में दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। छानबीन में दोषी पाये जाने पर आरोपियों पर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...