गोरखपुर, अगस्त 7 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र के बेलवारायपुर में बुधवार सुबह जमीन पर बालू गिराने के विवाद में पट्टीदारों ने पति-पत्नी व उसकी बेटी को मारपीट दिया। घायल की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने गाली-गलौज, मारपीट व धमकी का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के बेलवारायपुर टोला पोखरा निवासिनी सवरी देवी का आरोप है कि बुधवार सुबह 8 बजे अपनी जमीन में बालू गिरा रही थी। मेरे पट्टीदार दीपक, रूदल, नीतू और सरस्वती गाली-गुप्ता देते हुए लाठी-डंडा से लेकर दरवाजे पर चढ़कर मारपीट करने लगे। बेटी रिमझिम व पति प्रहलाद बीच बचाव करने आए तो इन्हें भी मारा पीटा गया तथा बेटी को दांत से काट लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...