मुजफ्फर नगर, मई 24 -- शनिवार को कोतवाली पहुंची गांव निवासी ममता ने पुलिस में बताया कि सुबह घर के समीप प्लाट को लेकर विवाद हो रहा था। विवाद के दौरान जेठ के दो लड़के मौके पर पहुंच गए। दोनों ने गाली-गलौच के बाद मारपीट शुरू कर दी। एक ने मारपीट के दौरान अभद्रता भी की। घटना के दौरान हुए शोर की आवाज सुनकर पति भी मौके पर पहुंच गए। दोनों युवकों ने पति पर लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया। दोनों युवक जब जान से मारने के लिए दौडे तो भाग कर जान बचाई। आरोप है कि दोनों ने धमकी दी कि अगर दोबारा गांव में नजर भी आए तो जान से मार दिए जाओगें। इस मामले तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...