शाहजहांपुर, नवम्बर 17 -- बंडा, संवाददाता। मानपुर पिपरिया गांव में जमीन को लेकर चल रही पुरानी रंजिश ने सोमवार को गंभीर रूप ले लिया। आरोप है कि लहसुन की गुड़ाई करने गई राधा देवी को पड़ोसी चेतराम और उसके परिवार ने लाठी-डंडों से जमकर पीटा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। राधा देवी ने बताया कि विवादित जगह को लेकर पहले से तनातनी चल रही थी। सुबह पड़ोसी युवक और उसकी पत्नी ने गालियां देते हुए हमला कर दिया। विरोध करने पर उन्होंने अपने पुत्र और बहू को भी बुला लिया, जिसके बाद चारों ने मिलकर उसे मारना शुरू कर दिया। चीख-पुकार सुनकर बचाने पहुंचे पति सत्यपाल और पुत्र शिवम पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर उनका मेडिकल कराया है, हालांकि अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। कार्यवाहक थाना प्रभारी व...