लखनऊ, जून 30 -- बिजनौर के नूर नगर भदरसा में जमीन विवाद में दबंग पिता-पुत्रों ने कई लोगों के साथ मिलकर कार सवार अभय और सनी को जमकर पीटा। कार पर पथराव किया। हमले में दोनों का सिर फट गया। पुलिस ने पांच नामजद समेत साथ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नूर नगर भदरसा निवासी अभय के मुताबिक शनिवार देर रात दुबग्गा के बरौना में रहने वाले हिमांशु ने फोन कर हनुमान मंदिर के पास मिलने के लिए बुलाया। वहां पहुंचे तो हिमांशु के साथ ही उसका भाई सुधांशु, पिता ज्ञान सिंह, बीकेटी का रहने वाला सचिन और राजाजीपुरम के संदीप समेत सात अन्य लोग थे। उक्त लोगों ने हमला बोल दिया। लाठी डंडों से जमकर पीटा। फिर कार पर पथराव कर दिया। शोर सुनकर जबतक आस पड़ोस के लोग दौड़े हमलावर भाग निकले। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल ले जाया गया। इंस्पेक्टर अरविंद राणा के मुत...