मधुबनी, अप्रैल 20 -- फुलपरास (मधुबनी), एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सीतापट्टी महिंदवार गांव में रविवार को जमीन विवाद में लाठी-डंडे से पीट-पीटकर युवक राम एकबाल यादव (42) की हत्या कर दी गई। सूचना पर पुलिस टीम के साथ थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस ने मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों का बयान मिलते ही मामला दर्ज कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि राम एकबाल यादव और रामशीष यादव, राम रतन यादव व लक्ष्मी यादव के बीच कई साल से जमीन विवाद चल रहा है। रविवार सुबह करीब आठ बजे राम एकबाल यादव भाई के साथ गहूं काटने के लिए खेत पहुंचा। इसी दौरान दूसरे पक्ष के करीब ...