गोरखपुर, मई 1 -- गोरखपुर। जमीन विवाद को लेकर गाली देने व रंगदारी मांगने के मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सौरव सिंह ने बड़हलगंज थाना क्षेत्र के सिधुआपार निवासी अशोक कुमार, अमित उर्फ अजीत कुमार, विकास कुमार, विक्रम कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, खंडेसरी निवासी ललकू उर्फ लालबाबू, मैभरा निवासी प्रेमप्रकाश, मुजैना निवासी बृजानन्द मिश्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना का आदेश थाना प्रभारी बड़हलगंज को दिया है। कोर्ट में बड़हलगंज थाना क्षेत्र के खड़ेसरी निवासी आकाश त्रिपाठी का कहना था कि उसका जमीनी विवाद इन लोगों से चलता है। उसी विवाद को लेकर 12 जनवरी 2024 को दोपहर एक बजे सभी मुलजिमान एक राय होकर वादी को गाली गुप्ता देते हुए 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगे और न देने पर जान मारने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...