रुडकी, नवम्बर 23 -- बाजूहेड़ी गांव में रविवार को जमीन के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। गाली-गलौज के बीच दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। इसी दौरान किसी ग्रामीण ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...