लखीसराय, जुलाई 1 -- लखीसराय, एप्र । हलसी थाना क्षेत्र के बरहरा गांव में सोमवार को जमीन विवाद में दो बहन समेत भाई के साथ मारपीट की गई। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी पीड़ित को गंभीर चोट आई है। घायलों की पहचान बरहरा गांव निवासी मदर साव के 27 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार, 20 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी एवं 18 वर्षीय पुत्री करीना कुमारी के रूप में हुई है। पीड़ित ने बताया कि जमीन विवाद में गांव के ही दबंग परिवार ने उनकी जमीन हड़पने के नियत से उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। इलाज के उपरांत सभी आरोपी के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही। सदर इमरजेंसी वार्ड में हूं ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ शाहिद वसीम ने बताया कि सभी पीड़ित के सिर में गंभीर चोट है। इलाज व जांच के साथ सिटी स्कैनिंग कराया जा रहा है।

हिंदी...