मुंगेर, दिसम्बर 3 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नया रामनगर थानान्तर्गत इटहरी गांव में जमीन विवाद को लेकर मंगलवार की दोपहर बाद दो पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट की इस घटना में एक पक्ष से 02 लोग जबकि दूसरे पक्ष से 6 लोग कुल 8 लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष से संजय सिंह और विजय सिंह जबकि दूसरे पक्ष से उमेश सिंह, अंजनी कुमार सिंह, सौरभ कुमार, मौसमी कुमारी, तानिया कुमारी और शिखा कुमारी शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...