जहानाबाद, दिसम्बर 14 -- एक महिला सदर अस्पताल में भर्ती, पुलिस कर रही जांच काको, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पाली थाना अंतर्गत लांजो गांव में जमीन और पैसों के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सदर अस्पताल में भर्ती घायल महिला रामरती देवी ने बताया कि जमीन और रुपये के विवाद को लेकर उनके देवर, सास, ससुर और गोतनी अचानक उनके घर में घुस आए और उनके साथ मारपीट करने लगे। आरोप है कि हमलावरों ने रामरती देवी के अलावा उनके पति, बेटी और बेटे के साथ भी बेरहमी से मारपीट की, जिससे सभी लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। इस संबंध में पूछे जाने पर पाली थ...