सिद्धार्थ, सितम्बर 12 -- मिश्रौलिया। मिश्रौलिया पुलिस ने गुरुवार को जमीन कब्जे को लेकर मधवापुर टोला सोनबरसा हुए विवाद में दो आरोपियों को पकड़ कर चालान कर दिया है। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि मधवापुर टोला सोनबरसा निवासी मकसूद अहमद और मुस्तफा जमीन पर कब्जे को लेकर आपस में भिड़ गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनोंं को पकड़ लिया। आरोपियों पर धारा 170, 126, 135 बीएनएस के तहत कार्रवाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...