मुजफ्फरपुर, जून 9 -- बोचहां। थाना क्षेत्र की उनसर पंचायत अंतर्गत बोरवाड़ा में दंपती सहित तीन लोगों की पिटाई कर दी। मामले को लेकर राजेश राय की पत्नी उषा देवी ने केस दर्ज कराया है। इसमें तमोलिया घाट निवासी वंश लाल पासवान एवं उनके परिवार के सदस्यों सहित 10 लोगों के खिलाफ धारदार हथियार के साथ हमला कर मारपीट गाली-गलौज करने, बाल पकड़कर घसीटते हुए पिटाई करने व बचाने आए पति व देवर की पिटाई करने का आरोप लगाया है। उसने पुलिस को बताया कि मारपीट के दौरान 30,000 नकद और गहने लूट लिए। आरोपितों ने जिंदा जलाकर हत्या की भी धमकी दी है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि मामले की छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...