गोपालगंज, अक्टूबर 7 -- फुलवरिया। इमीलिया मांझा गांव में सोमवार की देर शाम जमीन विवाद को लेकर लाठी, डंडा और तलवार से लैस हमलावरों ने ओमप्रकाश तिवारी पर जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घायल ओमप्रकाश को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। उनकी पत्नी रीता देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें पड़ोसी रत्नेश तिवारी, गोलू तिवारी और रितेश तिवारी को नामजद करते हुए आरोप लगाया गया है कि रितेश तिवारी ने मेरे पति की गर्दन से सोने की चेन और 20 हजार रुपए नकद छीन लिए। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...