कौशाम्बी, दिसम्बर 26 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाने के मखऊपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट के मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मखऊपुर गांव निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र गंगाराम ने बताया कि गांव का मजरा पिपरी में उनकी जमीन है। जिसे कब्जा करने को लेकर 15 नवंबर 2025 को मजरा के रणधीर कुमार पाल, शंकर लाल, उर्मिला देवी, नत्थू लाल, सुनील कुमार लक्ष्मी पाल से विवाद हुआ था। जिसमें उन्होंने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। थाने में शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। निराश होकर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने शुक्रवार को मामले में छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...