जौनपुर, नवम्बर 29 -- सिंगरामऊ। थाना क्षेत्र के आहोपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में गैर इरादतन हत्या के प्रयास के आरोप सिंगरामऊ पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर की है। थाना प्रभारी सैयद हुसैन मुन्तज़र ने बताया कि गांव निवासी अमरनाथ बरनवाल की तहरीर पर वशिष्ठ नारायण गिरी, कनिष्क नारायण गिरी, कृत गिरी, कार्तिकेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन लोगों ने पीटकर वेदप्रकाश को घायल कर दिया। दिव्यांगों को बांटी गई मोटराइज्ड ट्राई साइकिल जंघई। मीरगंज थाना क्षेत्र के जवाहरलाल इंटर कॉलेज बसेरवा में शनिवार को दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल बांटी गई। मुख्य अतिथि मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज व केराकत विधायक तूफानी सरोज ने मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित किया। इस मौके पर प्रदीप कुमार, संतोष कुमार, गंगेश, हरिशंकर यादव, दिने...