सीतापुर, नवम्बर 17 -- सीतापुर, संवाददाता। कोतवाली देहात के परसोइयां में जमीनी विवाद में भतीजों ने चाचा की लाठी से पिटाई कर दी। जिला अस्पताल में चाचा का इलाज चल रहा है। कोतवाली पुलिस जांच कर रही है। परसोईया गांव निवासी पंचम का आरोप है कि भतीजों से उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पहले भी कई बाद दोनों भतीजे उसपर हमला कर चुके हैं। पंचम के मुताबिक रविवार को वह घर पर अकेले था। पत्नी मायके गई हुई थी। रात में वह पानी भरने घर से बाहर निकला था। तभी उसके दोनों भतीजे लाठी- डंडे लेकर आ धमके। लाठियों से उसे पीटने लगे। चीख पुकार पर आसपास के लोगों को जुटता देख दोनों आरोपी मौके से भाग निकले। पिटाई से उसे गंभीर चोट आ गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे जिला अस्पताल लाए, जहां उसका इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर कोतवाली देहात के मुताबिक मारपीट का मामला संज्ञान...