वाराणसी, दिसम्बर 14 -- रामेश्वर। जंसा थाना क्षेत्र के परमंदापुर गांव में रविवार दोपहर जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष से पांच लोग घायल हो गए। शारदा प्रसाद ने तहरीर में बताया कि पड़ोसी मुनिराज, रोहित, सूबेदार, मनीष आदि ने जमीन पर कब्जा करने की नीयत से हमला किया। महिलाओं से भी मारपीट की। बीच बचाव करने पहुंचे राजकुमार, प्रेम शंकर, विशाल, अजीत को भी चोटें आईं। जंसा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...