पटना, अक्टूबर 22 -- रानीतालाब थाना के शरधा छपरा गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में रामायण यादव, अनिल यादव, सुधीर कुमार, विकास कुमार सुमन और रंजय यादव शामिल हैं। सभी शरधा छपरा गांव के ही निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से एक कट्टा, अलग-अलग बोर की 20 गोलियां बरामद की है। पुलिस के अनुसार, रविवार की दोपहर एक पक्ष के रामायण यादव, अनिल यादव और सुधीर कुमार जबकि दूसरे पक्ष के विकास कुमार सुमन और रंजय यादव के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट, हो हल्ला, गाली गलौज के बाद गोलीबारी शुरू हो गई, जिससे पूरे गांव में अफरातफरी मच गई थी। घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) पटना क...