बक्सर, जुलाई 29 -- छानबीन घटना को लेकर शोर मचाया, आसपास के ग्रामीण पहुंचे 04 आरोपियों के साथ पहले से जमीन विवाद चल रहा है कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बड़का ढकाईच गांव में सोमवार की देर रात जमीन विवाद को लेकर आगजनी की बड़ी घटना हुई है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि गांव के ही चार लोगों ने उनकी मड़ई में आग लगा दी। जिससे मड़ई में बंधी उनकी गाय जलकर मरते-मरते बची और हजारों की संपत्ति राख हो गई। पीड़ित लक्ष्मण वर्मा पिता नारायण वर्मा ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। आवेदन में बताया है कि 24 जुलाई की रात वे और उनके पिता मड़ई में सोए थे। पास ही दूसरी मड़ई में गाय बंधी थी। रात लगभग 12:30 बजे कुत्तों के भौंकने की आवाज पर जब वे जगे तो देखे कि गाय वाली मड़ई में आग लगी है और गाय जल रही है। उन्होंने शोर मचाय...