मऊ, जून 26 -- घोसी। कोतवाली क्षेत्र के खानपुर बुजुर्ग गांव में जमीनी विवाद के संबंध में अधिवक्ता को पड़ोसियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस ने अधिवक्ता की तहरीर पर तीन नामजद सहित परिवार की महिलाओं के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत किया है। खानपुर बुजुर्ग गांव निवासी एवं पेशे से अधिवक्ता अजय सिंह ने आरोप लगाया कि उनके खेत के पूर्वी भाग को पड़ोसी उपेंद्र यादव, सचिन, कैलाश एवं परिवार की महिलाएं मंगलवार की सुबह नौ बजे जोत लिए थे। पूछने पर सभी एकराय होकर गाली देते हुए मारने पीटने लगे। बचाने आए पिता छबीनाथ सिंह एवं पुत्र आदित्य को भी मारपीट कर घायल करते हुए जान से मारने की धमकी दी। अधिवक्ता अजय सिंह की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...