बगहा, जुलाई 19 -- बेतिया। शिकारपुर थाना के खैरवा टोला गांव निवासी जयराम राम (38) तथा उनके पिता सुदामा राम (70) को कतिपय लोगों ने मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। शुक्रवार की सुबह आठ बजे की घटना है। जीएमसीएच में इलाजरत जयराम राम ने बताया कि उनके गांव के रहने वाले रमेश, दीनेश तथा गुड्डू जबरन खेत में धान रोप रहे थे। वह अपने पिता व पत्नी के साथ मौके पर गया और धान रोपने से मना किया। इससे आक्रोशित होकर उनलोगों ने टांगी से हमला कर जयराम को जख्मी कर दिया। वहीं उसके पिता का हाथ तोड़ डाला। पत्नी शिला देवी से भी मारपीट की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...