भागलपुर, मई 7 -- थाना क्षेत्र के अंबा गांव निवासी सुरेश पासवान ने थाने में आवेदन देकर जमीन विवाद को लेकर मारपीट का मामला दर्ज कराया है। बताया कि हम जमीन खरीद बिक्री का काम करते हैं। इसको लेकर बरियारपुर शाहकुंड में 12 बीघा जमीन लेकर जरबायना किए थे। जिसको लेकर जमीन मापी करने गए थे, तभी बरियारपुर गांव के बंटीश यादव, अशोक, राजीव सहित दर्जनों लोगों ने जमीन मापी से मना कर जाति सूचक गाली गलौज करते हुए मारपीट किया। मारपीट में मैं बुरी तरह जख्मी हो गया। थानाप्रभारी जयनाथ शरण ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...