गिरडीह, नवम्बर 25 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां थाना क्षेत्र के गड़गी निवासी जुलेखा खातून ने थाना में आवेदन देकर गोतिया पर जमीन विवाद को लेकर मारपीट का आरोप लगाया है। आवेदन में कहा है कि मेरा पति कुल 3 भाई है। मेरे सास के नाम से ख़ातियानी जमीन है। जिसका अबतक बंटवारा नहीं हुआ है। इस कारण वह जमीन विवादित बना हुआ है। मेरा देवर मो. यासीन उक्त जमीन पर बलपूर्वक, जबर्दस्ती अपना नया मकान का निर्माण कर रहा है। निर्माण हो रहे मकान के पीछे मेरा मकान है। उक्त निर्माण से मेरा घर का आवागमन में रुकावट उतपन्न जो रहा है। मामले को ले पंचायत भी हुई, लेकिन वे लोग पंच की बात मानने से इनकार कर रहे हैं। सोमवार को निर्माण कार्य मना करने पर मो यासीन, अब्दुल रशीद, मो. नसीम, इंजमामूल हक, इनामुल हक, सरवर आलम, माजदा खातून, सबाना खातून, शहजादी खातून एवं मकसूद आलम आदि गाली ...