गिरडीह, नवम्बर 20 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी थाना क्षेत्र के रतनगरुड़ा गांव में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। इस घटना में दोनों पक्षों से लगभग 12 लोग घायल हो गए हैं। बताया गया कि रतनगरुड़ा यूपीएस स्कूल की जमीन पर एक पक्ष के लोग अपना दावा कर रहे हैं और उक्त जमीन पर ईंट गिरवाए हैं। वहीं दूसरे पक्ष के लोग विद्यालय की जमीन होने का दावा कर रहे हैं। इसी मामले को लेकर पहले भी दो पक्षों के बीच में मारपीट हुई थी। जिसके बाद शिक्षा विभाग द्वारा अंचल विभाग को उक्त जमीन की मापी के लिए आवेदन दिया गया था। सीओ बुधवार को विवादित जमीन का निरीक्षण करने गए थे। तभी दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए और दोनों ओर से लोग ईंट और पत्थर चलाने लगे। जिसके कारण विद्यालय की विवादित जम...