मधेपुरा, जून 7 -- कुमारखंड। श्रीनगर थाना क्षेत्र के मगरवाड़ा पंचायत स्थित मगरवाड़ा वार्ड चार में शनिवार को शाम करीब चार बजे जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए। परिजनों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। मारपीट में जख्मी जय प्रकाश मल्लाह ने कहा कि उसकी जमीन के आगे कुछ लोग जबरन फूस का टाट लगकर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे । इसका विरोध करने पर मारपीट की गयी। मारपीट में जय प्रकाश मल्लाह, नारायण मल्लाह घायल हो गए। थाना अध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...