कोडरमा, सितम्बर 7 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र के ग्राम माहथाडीह में शनिवार को आपसी भाइयों के बीच जमीनी बंटवारे को लेकर विवाद मारपीट में बदल गया। इस घटना में 46 वर्षीय संजय पंडित, पिता भोला पंडित, निवासी माहथाडीह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिजनों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी स्थिति सामान्य बताई है। घायल संजय पंडित ने बताया कि अपने ही भाई से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ, जिसके चलते मारपीट की घटना घटी। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर थाने में लिखित आवेदन देने की तैयारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...