मधेपुरा, नवम्बर 9 -- पुरैनी, संवाद सूत्र।थाना क्षेत्र के औराय वार्ड पांच निवासी विजय राम की पत्नी पिंकी देवी (35) ने पुरैनी थाना में आवेदन देकर पांच लोगों पर केस दर्ज कराया है। आवेदन में बताया गया कि गत बुधवार को अपनी जमीन पर उसका पति विजय राम मिट्टी काट रहा था। इस दौरान वार्ड पांच निवासी ललटून राम के दोनों पुत्र गौरव कुमार और सौरभ कुमार उक्त जमीन पर लगे बांस काटने लगे। विरोध करने पर गौरव और सौरभ सहित उसके परिवार के पांच लोगों ने एकजुट होकर हरवे हथियार के साथ मारपीट कर उसके पति को जख्मी कर दिया। थाना अध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर ने बताया कि उक्त मामले में पांच लोगों पर केस दर्ज हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...