गुमला, मई 17 -- रायडीह, प्रतिनिधि। रायडीह प्रखंड के सुरसांग थाना क्षेत्र के कोब्जा टेडहाचुआं गांव में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया। जानकारी के अनुसार गांव की असंतु देवी का प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य चल रहा था। जिसे गांव के ही छोटू तुरी और जतरू तुरी ने यह कह कर रुकवा दिया कि यह भूमि उनके पूर्वजों की है,जबकि असंतु देवी, मंगला देवी और नवनी देवी का परिवार इस जमीन पर करीब 70 वर्षों से दखल में रह रहा है। विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत मुखिया तारामणी सोरेंग,अंचल कर्मचारी और ग्रामीणों की मौजूदगी में बैठक हुई, लेकिन बात नहीं बनी। मामला बिगड़ने पर तीनों महिलाएं सुरसांग थाना पहुंचीं और थाना प्रभारी मुकेश प्रसाद टुडू को पूरी जानकारी देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...