देवघर, मई 21 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के कुंजीसार गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, छिनतई और दुर्व्यवहार की घटना सामने आई है। मामले को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक पक्ष के अक्षय पांडेय ने आरोप लगाया कि रामकृष्ण पंडित, मुन्ना पंडित, गोविंद पंडित समेत अन्य लोग उनके कमरे का ताला तोड़कर सीमेंट की बोरी चुराने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने मारपीट कर घायल कर दिया और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर जेवर छीन लिए। साथ ही 12 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई। वहीं दूसरे पक्ष के गोविंद पंडित का आरोप है कि अक्षय पांडेय और उनके परिवार ने उनकी जमीन पर ईंट, बालू, गिट्टी गिरा दिया। मना करने पर गाली-गलौज और मारपीट कर घायल कर दिया गया। उन्होंने भी 12 लाख रुपए नगद और आधा क...