गोड्डा, अक्टूबर 9 -- ललमटिया, प्रतिनिधि। ललमटिया थाना क्षेत्र के डहुआ गांव निवासी निपन, दास घननजय दास दोनो का पिता नवरत्न दास, सजल दास पिता घीरेन दास को आपसी जमीन विवाद को लेकर मारपीट के आरोप मे गिरफ्तार कर बुधवार को गोड्डा जेल भेज दिया। मामले को लेकर ललमटिया थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह ने बताया की जमीन संबंधित आपस मे मारपीट के मामले को लेकर ललमटिया थाना में लिखित आवेदन दिया था।जिसको लेकर ललमटिया थाना पुलिस ने कांड संख्या 77/25 अंकित कर निपन दास, घननजय दास व सजल दास को गिरफ्तार कर बुधवार को गोड्डा जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...